एसईसीएल की सीएसआर पहल… एसईसीएल की धड़कन” के तहत 20 बच्चों के हृदय की सर्जरी सफलतापूर्वक पूर्ण……

बिलासपुर–एसईसीएल संस्था के द्वारा समाज हित और मानवीय संवेदनाओं को परस्पर ध्यान में रखते हुए लोक कल्याण कार्य में अग्रसर होकर मदद के लिए तत्परता के साथ समय समय पर सहयोग प्रदान करते आ रही है।इसी कड़ी में आर्थिक रूप से कमजोर और स्वास्थ सेवा में असमर्थ बच्चों के एक पहल की शुरुवात कर लगने वाले समय खर्च को वहन कर एक मिशाल कायम की।

25 अक्टूबर को रायपुर में डिस्चार्ज हो रहे बच्चों के लिए सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में गिफ्ट ऑफ लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सत्य साईं हेल्थ एन्ड एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन सी श्रीनिवासन ने की। अपने वक्तव्य में श्री दास ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य हमारे परियोजना प्रभावित क्षेत्रों खासकर ग्रामीण एवं आदिवासी-बाहुल्य क्षेत्रों के उन बच्चों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है, जो हृदय संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं और चिकित्सा का खर्च उठाने में असमर्थ हैं।

इस दौरान श्री दास ने हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर, नियो-नेटल वार्ड में जाकर मरीजों से बातकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ से बात की एवं चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जाना। श्री दास द्वारा हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में डिस्चार्ज हो रहे बच्चों को स्नेह भेंट देते हुए बच्चों के स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।योजना के लाभार्थियों ने कहा कि एसईसीएल की इस योजना से हमारे बच्चों का निशुल्क इलाज संभव हो सका जिसके लिए हम एसईसीएल प्रबंधन के बहुत आभारी हैं।

Related Articles

Back to top button