सुशील पाठक को भावभीनी श्रद्धांजलि…..

बिलासपुर–आज से ठीक 19 वर्ष पूर्व 20 दिसंबर 2006 को बिलासपुर प्रेस क्लब के तत्कालीन सचिव सुशील पाठक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह काली घटना न केवल बिलासपुर बल्कि पूरे प्रदेश की पत्रकारिता के लिए एक गहरा आघात थी। सच और निर्भीक पत्रकारिता की आवाज़ को दबाने की इस कोशिश ने समाज को झकझोर कर रख दिया था।

आज उसी दुखद दिवस की बरसी पर प्रेस क्लब परिसर में विकास पैनल के प्रत्याशी और समर्थकों सहित अनेक पत्रकारों ने एकत्र होकर स्वर्गीय पाठक जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मोमबत्तियाँ जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया और नम आँखों से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि सुशील पाठक केवल एक पदाधिकारी नहीं थे।
श्रद्धांजलि सभा में आवश्यकता है। सत्य के लिए खड़े रहना और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना ही स्वर्गीय पाठक जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
आज का दिन पत्रकारिता के इतिहास में एक पीड़ादायक स्मृति बनकर हमेशा जीवित रहेगा।

Related Articles

Back to top button