गांजे के खेती करना वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-नशे के खिलाफ सीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को ग्रिफ्तार कर हिरास्त में ले लिया है।वही उसके पास से गांजा का पौधा भी जप्त किया गया है।सीपत थाना से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवागांव कौड़िया के निवासी मोहनलाल पटेल पिता तुलेश्वर प्रसाद पटेल अपने जरा खार में स्थित खेत में मूंगफली फसल के बीच मादक पदार्थ गांजा का पौधा खेत में उगाया है।
जो दूर से दिख रहा है जिसकी ऊंचाई करीबन 8 से 10 फीट की है।सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रावधानों का पालन करते हुए थाना सीपत की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुआ जहां खेत के बीच भाग में 18 नग मादक पदार्थ गांजा का पेड़ हरे पत्ती व शाखाओं सहित खेत में उगाने और उससे संबंधित कोई दस्तावेज ना होने पर आरोपी मोहनलाल पटेल का कृत्य धारा 20A एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्य करना पाए जाने पर जमीन से 18 नग मादक पदार्थ गांजा के पेड़ को उखाड़ कर, तोल कर एवं जप्त कर आरोपी सहित थाना लाया गया| आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिस पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर बिलासपुर जेल में निरुद्ध किया गया है| इस कार्यवाही में उप निरीक्षक रामनिरंजन राठिया, सहायक उप निरीक्षक समय लाल सोनवानी, आरक्षक शरद कुमार साहू, इमरान खान, मुकेश सूर्यवंशी, धीरज कश्यप एवं दिनेश कर्श की विशेष भूमिका रही|