उदयपुर की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन,आरोपियों को फांसी देने की मांग

बिलासपुर–राजस्थान प्रदेश के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में आज गुरुवार को अलग-अलग हिंदू संगठनों ने संयुक्त रूप से बिलासपुर के नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल कन्हैया लाल ने नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया में पोस्ट डाला था जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के दो युवकों द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। और हत्या के बाद वीडियो जारी किया गया था।जिसके बाद देशभर में उनके खिलाफ हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी आज बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद समेत अलग-अलग हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया, और आरोपियों की फांसी की सजा देने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने आरोपियों का पुतला भी फूंका इस दौरान पुलिस से भी उनकी जमकर झूमा झटकी हुई।

बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह ने कहा कि देश में दूसरे समुदाय के कुछ लोगों द्वारा सौहार्द का माहौल बिगड़ने का काम किया जा रहा है जो कि सहनशीलता के बाहर हो गया है अगर शासन प्रशासन इन पर लगाम नहीं लगाती तो आने वाले दिनों में और भी उग्र रूप से आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button