छत्तीसगढ़ की 36 बेटियों का महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने किया सम्मान

बिलासपुर-रायपुर के वृंदावन बैरन बाजार में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान कर्मयोगिनी सम्मान समारोह में छू लो आसमान बस चाहिए थोडा सम्मान के थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ-साथ बिलासपुर से दो बच्चियों का सम्मान किया गया।

भाजपा के अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ की जिला संयोजिका श्रीमती सीमा पाण्डेय ने बताया कि छत्तीगसढ़ की महामहिम राज्पाल अनुसुईया उईके ने सम्मान किया बिलासपुर की दो प्रतिभाशाली बच्चियां जिसमें रामायण चौक चांटीडीह निवासी कुमारी वंशिका साहू ने इंटरनेशनल कराटे में गोल्ड मेंडल प्राप्त किया था, तथा भारतीय नगर निवासी कुमारी अर्पिता दत्ता आयु 10 वर्ष की योगा में राष्ट्रीय चैम्पियन है इनका सम्मान करते हुए राज्यपाल महोदया ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष आर.विभा राव, प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला, जिला संयोजिका सीमा पाण्डेय सहित बेटी बचाओ बेटी पढाओं के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button