
श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति के द्वारा किया गया होलिका दहन….
बिलासपुर–हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान मंदिर गोंडपारा नदी किनारे सेवा समिति के तत्वाधान में होलिका दहन का कार्यक्रम रखा गया था।
इस होलिका कार्यक्रम में व्यास पीट पंडित महावीर शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजा कराकर होलिका दहन किया गया।होलिका दहन के बाद सभी श्री हनुमान सेवा समिति के सदस्य एक दूसरे रंग गुलाल लगाकर रंगों के इस पावन पर्व की बधाई देते हुए एक दूसरे से पूरे आत्मीय भाव से गले मिले।
अपनी सनातन संस्कृति का पालन करते हुए समिति के छोटे सदस्य बड़े और वरिष्ठजनों से पैर छूकर आशीर्वाद लिए। होली होलिका दहन कार्यक्रम में सेवा समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।मुख्य रूप से गुड्डू भाई , राजा मिश्रा,पंडित पवन शर्मा,पंडित प्रदीप तिवारी,बीजे बाई सुधीर सोनी उपस्थित थे ।