
कृष्ण जन्माष्टमी में डीजे बंद कराने को लेकर पुलिस कर्मियों से विवाद करने वाले हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार…..
बिलासपुर– रतनपुर थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी पर डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान हुड़दंगियों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और कॉलर पकड़कर वर्दी तक फाड़ दी।
बदमाशों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव भी किया।जिससे गाड़ी भी डैमेज हुई।बताया जा रहा है कि सारे आरोपी नशे में धुत्त थे।हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
पुलिस टीम ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपचारी बालक सहित कुल दस आरोपियों गिरफ्तारी कर ली गई है। आगे और भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच और पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए
2. कैलाश शर्मा पिता रामू शर्मा उम्र 23 वर्ष,
3. शुभम सिंह राजपूत पिता स्व. छत्रपाल सिंह उम्र 28 वर्ष,