कृष्ण जन्माष्टमी में डीजे बंद कराने को लेकर पुलिस कर्मियों से विवाद करने वाले हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार…..

बिलासपुर– रतनपुर थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी पर डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान हुड़दंगियों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और कॉलर पकड़कर वर्दी तक फाड़ दी।

बदमाशों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव भी किया।जिससे गाड़ी भी डैमेज हुई।बताया जा रहा है कि सारे आरोपी नशे में धुत्त थे।हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

पुलिस टीम ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपचारी बालक सहित कुल दस आरोपियों गिरफ्तारी कर ली गई है। आगे और भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच और पूछताछ में जुटी हुई है।

पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए

1. आदित्य सोनी पिता स्व.अजय सोनी उम्र 23 वर्ष,

2. कैलाश शर्मा पिता रामू शर्मा उम्र 23 वर्ष,

3. शुभम सिंह राजपूत पिता स्व. छत्रपाल सिंह उम्र 28 वर्ष,

4. अमित नेताम पिता हीरा सिंह नेताम उम्र 23 वर्ष,
5. पुन्नी यादव ऊर्फ राघव पिता मुन्ना यादव उम्र 27 वर्ष
6. ईशू धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 24 वर्ष,
7. प्रकाश श्रीवास पिता गोवर्धन श्रीवास उम्र 18 वर्ष,
8. नमन बिसेन पिता मुन्ना बिसेन उम्र 23 वर्ष,
9. ओम कहरा पिता संजीत कहरा उम्र 24 वर्ष, 10. एक अपचारी बालक सभी निवासी गॉधीनगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार किया है वही कार्यक्रम में बज रहे डीजे को जप्त कर थाना लाया गया।

Related Articles

Back to top button