सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल यूनियन गठित….. समस्याओं को लेकर छात्र हुए एकजुट….. आगे की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

बिलासपुर –गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय मे हाॅस्टल यूनियन की टीम गठित की गई। हाॅस्टल यूनियन मे छात्र-छात्रा मिलके हाॅस्टल मे उत्पन्न हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज बुलंद करेंगे एवं दबाव बना के समाधान कराया जाएगा। अम्बेडकर हॉस्टल में हाॅस्टल यूनियन की रविवार को आमसभा हुई।

इसमें छात्रावास के खाने, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं छात्रावास में सीट आबंटन से संबंधित समस्याओं को लेकर चर्चा की। छात्रों ने समस्या निराकरण के लिए एक-दूसरे की राय जानी। सभा में संचालकों ने कहा कि यूनियन गठन का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में खाने, स्वास्थ्य, छात्रावास में सीट आबंटन, स्वच्छता, स्पोर्ट्स मैदान मे सुधार, विश्वविद्यालय मे बस सेवा शुरू करने के लिए एवं छात्रों के हित के लिए आवाज उठाने का कार्य करेगा। हाॅस्टल यूनियन की शुरुआती दो माँग ये है कि खाने के स्तर मे सुधार किया जाए और एक समिति गठित की जाए जिससे खाने की गुणवत्ता की जांच की जा सके। छात्रों से हर महीने खाने को लेकर फीडबैक लिया जाए।

दूसरी माँग विश्वविद्यालय के छात्रावास मे पहले से रह रहे छात्रों को निरंतर छात्रावास मे रहने की सुविधा प्रदान की जाए। गर्ल्स छात्रावास मे प्रतिदिन खाने मे कीड़े निकल रहे हैं जिस वजह से छात्रों की तबियत खराब हो रहीं हैं और हॉस्पिटल मे एडमिट हो रही हैं। वर्तमान मे सेमेस्टर पेपर चल रहे हैं तो छात्रा पेपर दे या हॉस्पिटल मे एडमिट रहे। सभी समस्याएं को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

समाधान करने के वजह लड़कियों के हाॅस्टल को लॉक किया जा रहा है। हाॅस्टल यूनियन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अगर कोई सुधार नहीं होता है तो हाॅस्टल यूनियन के छात्र-छात्रा मिलके प्रशासनिक भवन का घेराव करेंगे।

Related Articles

Back to top button