बिलासपुर ब्रेकिंग-कोटा क्षेत्र के जेसीसी नेता मनोज गुप्ता सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन….प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में हुए शामिल

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारिख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे वैसे सभी उम्मीदवार अपने पक्ष में चुनावी समीकरण को और मजबूती देने में जुटे हुए।वही बिलासपुर जिले की कोटा विधानसभा में जोड़तोड़ की राजनीति हावी होती नजर आने लगी है।

आपको बताते चले की बड़ी संख्या में जनता कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया गया।भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव ने गमछा पहनाकर इन सभी लोगो को भाजपा में शामिल किया।कोंचरा क्षेत्र के कांग्रेस नेता मनोज गुप्ता और उनकी पत्नी सैकड़ो समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

कोनचरा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता मनोज गुप्ता आज दिनांक 1 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के पावन अवसर पर हिंदू धर्म ध्वज वाहक ,कोटा विधानसभा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।यह कार्यक्रम ग्राम कोनचरा के समरसता भवन के पास जनसभा का आयोजन रख कर आयोजित किया गया। कोटा विधानसभा में मनोज गुप्ता पूर्व जनपद सभापति 2005 से 2015 तक रहे,और पूर्व विधायक प्रतिनिधि जिला,पूर्व जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष सविता मनोज गुप्ता पूर्व,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा इनके भाजपा में शामिल होने से कोटा में अब चुनावी समीकरण बदलते हुए नजर आ रहा है।

कोटा में दिलचस्प हुआ चुनावी मुकाबला..

प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी, दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप जूदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास माने जाने वाले अटल श्रीवास्तव के बीच है मुकाबला।

Related Articles

Back to top button