जलियांवाला बाग में हमारे लोग नही घबराए तो हम संविधान बचाने से कैसे डरे–कन्हैया कुमार

बिलासपुर– शनिवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का बिलासपुर आगमन हुआ।जहा पर कांग्रेस भवन पहुंचकर कांग्रेस नेताओ से मुलाकात की।इस मौके पर बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे।वही कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का पूर्व विधायक शैलेश पांडे और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव विजय केशरवानी सहित बड़ी संख्या कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया।जिसके बाद कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रेस वार्ता कर रेलवे के मुद्दा पर अपनी बात रखते हुए कहा की बिलासपुर पूरे देश में एक शहर है।जो जब भी रेल की बात आती है तो इस शहर का नाम लिया जाता है। क्योंकि रेलवे का ज्यादा आमदनी देने वाला बिलासपुर है।लेकिन लोगो को यहां कठिनाई हो रही है।

जब भी देश में रेलवे को बात होगी तो बिलासपुर का नाम आता है,जो अन्याय की आंधी चल रही है हम उसे रोकेंगे।

.छत्तीसगढ़ के लोगो से अपील करते है की 75 साल में कांग्रेस ने क्या किया तो बताना पड़ेगा की 35 साल आपका भी है इन 75 साल में….भाजपा से सवाल मैं करता हूं की 35 साल में आपने क्या किया, ट्रेन क्यूं नही चल रहा, रोजगार क्यों नहीं मिल रहा ?…यह चुनाव जुमालेबाजी में होगा या वास्तविक दावों पर ? …देश की कुल संपत्ति बढ़ रहा है पर लोगो की संपत्ति क्यों नहीं बढ़ रही है ?…कांग्रेस का घोषणा पत्र नही न्यायपत्र बनेगा जिसमे आने वाले समय में जनहित में काम हो।

न्यायपत्र में हरेक घर की बुजुर्ग महिला को एक लाख महीना, पक्की नौकरी, भर्ती में घोटाले, पेपर लीक पर रोक पर कांग्रेस काम करेगा। हम कहते है डिग्री है तो नौकरी है।

Related Articles

Back to top button