
अगर आपका लेटर आया है तो आपको पोस्टमेन के जाना होगा घर, पोस्टमेन के कार्यशैली से अधिकारी भी वाकिफ पर कार्रवाई नहीं,पढ़िए पूरी खबर
रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
पसान/ पोड़ी उपरोड़ा-वैसे तो डाक विभाग केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली संस्था है कहने को तो यहाँ के नियम कानून इतने मजबूत है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नियम विरुद्ध कार्य करने से पहले सौ बार सोचता है पर बात जब बिलासपुर डिवीज़न रायपुर रिलीजन pendra S/O अंतर्गत पसान B/O की आती है तो यहाँ के अधिकारी व कर्मचारी डाक विभाग के नियमों के पालन के लिए नही बल्कि उनकी धज्जियां उड़ाने की तनख्वाह लेते है
दरअसल पसान ब्रांच ऑफिस के कर्मचारी सकील खान जो की डाकिया के पोस्ट पर पदस्थ है इनका काम पोस्ट ऑफिस से सभी पोस्टों को घर घर पहुंचाना होता है किंतु सकील खान घर बैठे कार्यों का निर्वहन करते है कार्य को खुद न कर अपने पुत्र इब्राहिम खान से डाक को लोगो के घर पहुचावते है।
और हैरानी की बात तो ये है कि उच्चधिकारियों को महीनों पहले से जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही करना तो दूर एक नोटिस तक जारी न करना उनकी भी ईमानदारी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
मामला पेंड्रा सब पोस्ट ऑफिस अंतर्गत आने वाले पसान शाखा डाक घर का है जहाँ कर्मचारी सकील खान नियम की धज्जिया उड़ाते हुए अपने कार्यों का निर्वहन अपने परिवार के सदस्यों से करवा रहा है (जो कि सेवा शर्तों में उल्लेखित नियम का घोर उलघन्न है )के बावजूद ज्यादातर सकील खान अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते है
हद तो ये है कि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अनेक जरूरी दस्तावेजों को भेजा जाता है किंतु इस प्रकार से कर्मचारियो जो की घर बैठे कार्य करते है .. क्या ये सही है की अपने पुत्र से पोस्ट वितरण करवाया जाता है… लैंगा के ग्रामीणों ने बताया की सकील खान डाकिया है किंतु सकील के द्वारा पोस्ट को नही दिया जा है किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इस कार्य को किया जाता है जिससे कई अन्य व्यक्ति का पोस्ट किसी अन्य जगह दिया जाता है जिससे कई बार विवाद की स्तिथि बन चुकी है ! ग्रामीणों ने कहा की कर्मचारी सकील खान है तो उन्हें ही अपने कार्य को करना चाहिए घर बैठे अगर कार्य करना है तो नौकरी छोड़ दे !!
शासन के नियमो को तार तार करने की जरूरत नहीं है ! सकील खान की नौकरी लगी है अतः सकील को ही अपने कार्यों का निर्वहन करना चाहिए न ही परिवार या अन्य व्यक्ति से करवाना चाहिए ।।ग्राम लैंगा एवम अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा की सकील खान द्वारा सेवा आचरण नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है इन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाना चाहिए !! सकील खान को निलम्बित करने की मांग हेतु ज्ञापन दिया जायेगा !