अवैध मादक गांजा बेचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर –नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही उसके पास से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को भी जप्त किया गया है। सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति थैले मे मादक पदार्थ गांजा रखकर ब्रिकी हेतु नया बस स्टैण्ड तिफरा क्षेत्र में घूम रहा है।

मुखबिर की सूचना थाना प्रभारी ने टीम गठित कर छापामार कार्रवाई के लिए रवाना की गई।टीम नया बस स्टैण्ड तिफरा पहुॅचकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी गयी।कुछ देर बाद एक संदेही जो एक प्लास्टिक के सफेद थैला पकड़कर जा रहा था।जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद सगिर उम्र 34 वर्ष निवासी फिरोजाबाद थाना रामगढ उत्तरप्रदेश हा.मु. बजरंग चैक तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी बताया जो पूछताछ करने पर गोलमोल जबाव दे रहा था। संदेही मोहम्मद आरिफ के कब्जे में रखा एक प्लास्टिक के सफेद थैला की तलाशी लेने पर थैला के अंदर ब्राउन कलर के टेप में लिपटा हुआ दो पैकेट में मादक पदार्थ गांजा था।दोनों पैकेट को खोलकर मादक पदार्थ गांजा को समरस कर तौल कराने पर गांजा का कुल वजन 01 किलो 800 ग्राम कीमती 9000 रूपये का पाया गया। आरोपी मोहम्मद आरिफ का कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध सदर की धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का होना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी सागर पाठक, स.उ.नि. शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक शशीकांत जायसवाल, अफाक खान, जितेंद्र राव जाधव, अशोक कोरम एवं संजय यादव की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button