खबर का असर–चलती कार में स्टंट करने वाले वाहन मालिक के खिलाफ हुई चलानी कार्रवाई

बिलासपुर– बिलासपुर यातायात पुलिस ने हमारे द्वारा लगाई गई खबर को संज्ञान में लेते हुए कार में स्टंट करने वाले वाहन मालिक और उसके साथियों के खिलाफ की कार्रवाई।

यातायात पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर संतोष सिंह के आदेश अनुसार किसी भी प्रकार के वाहनों पर स्टंट करते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।जिसको लेकर डी0एस0पी0 संजय साहू द्वारा निरंतर सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो के आधार पर ऐसे वाहन चालक जो मोटरसाइकिल या कार पर स्टंट करते हैं,उस पर कार्रवाई की जा रही।

इसी तारतम्य में बिलासपुर जांजगीर-मार्ग पर कार की खिड़की से निकल कर स्टंट करते वीडियो प्राप्त होने पर डीएसपी ट्रैफिक द्वारा संज्ञान लिया जाकर,आरटीओ बिलासपुर के माध्यम से सिद्धार्थ कमल खूंटे पिता कमला प्रसाद खूंटे 32वर्ष पामगढ़ के पते पर नोटिस भेज कर यातायात थाना बुलाया गया एवं 7,300/- का चालान काटा गया।वही उनको समझाइश भी दी गई।
इस संबंध में डीएसपी संजय साहू ने बताया कि सोशल मीडिया से प्राप्त स्टंट पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी यातायात की अपील हैं कि सदैव यातायात नियम का पालन करें।

Related Articles

Back to top button