मामूली विवाद में भतीजे ने अपने सगे चाचा को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट…..आरोपी भतीजा गिरफ्तार….कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला…….

बिलासपुर–शहर में अपराध बेलगाम हो चुका है। पिछले 24 घंटे में शहर की शांति को दो घटनाओं ने तार-तार कर दिया है। एक दिल दहला देने वाली घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई, तो दूसरी रविवार की रात नौ से दस बजे के बीच तेलीपारा इलाके में हुई। जहां एक युवक ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया।

आपको बताते चले कि तेलीपारा में आपसी रंजिश में सगे चाचा की हत्या बीती रात तेलीपारा में पारिवारिक विवाद ने खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और यह घटना एक हिंसक रूप में बदल गई। युवक ने अपने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात करीब रात नौ से दस बजे की है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुराने झगड़े की आग अभी तक बुझी नहीं थी, जो आखिरकार मौत तक पहुंच गई।जानकारी के अनुसार तेलीपारा नंदू गैरेज निवासी दिनेश हलवाई उम्र 37 वर्ष और उसका भतीजा सुमित गुप्ता उम्र 25 का किसी बात को लेकर विवाद हो गया।आरोपी भतीजा सुमित गुप्ता नशे की हालात में विवाद को बढ़ाने लगा और इसी बीच अपने पास रखे चाकू से अपने चाचा दिनेश हलवाई के पेट में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जहां घायल को उपचार के लिए अस्पताल में लाया लेकिन अत्याधिक खून बहने के कारण इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई।वही घटना के बाद कोतवाली पुलिस आरोपी भतीजे सुमित गुप्ता को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

बहरहाल रविवार को लगातार दो घटना यह बताने के लिए काफी हैं कि बिलासपुर में कानून व्यवस्था अब नाम मात्र की चीज़ बनकर रह गई है। न तो दिन में पुलिस की मौजूदगी अपराध रोक पा रही है, और न ही रात में उसकी ‘पेट्रोलिंग’ से डर पैदा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button