छोटे से विवाद में तलवार लेकर दुकान के अंदर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–सुबह हुए मामूली विवाद को लेकर दुकान अंदर जबरन घुसकर तलवार से हमला करने वाला आरोपी पुलिस को कोनी पुलिस ने गिरिफ्तार करने में सफलता पाई।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का तलवार जप्त किया गया।
कोनी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लोकनाथ चौधरी, ग्राम बिरकोना में अपने स्वयं के मकान में पंतजलि का सामान बिक्री करता है, जो दिनांक घटना 01/08/2022 को शाम को 06:00 बजे करीबन अपने दुकान के सामान को जमा रहा था, इसी बीच गांव का भंगु वर्मा एवं गोपी किशन वर्मा इसके दुकान के अंदर आ गये और अश्लील गाली गलौच करने लगे, जिन्हें मना करने पर दोनों मारपीट करने लगे, इसकी पत्नी बीच-बचाव करने लगी तो उसे भी मारपीट करने लगे, इसी बीच भंगू वर्मा अपने हाथ में रखे तलवार एवं गोपी किशन वर्मा हाथ में रखे हसिया से प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए वार किया, जिससे प्रार्थी को चोट आई है, की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान प्रकरण के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।आरोपियों की घटनास्थल के आसपास पता तलाश की जा रही थी, जो पुलिस को देख कर लुकछिप रहा था, जो आरोपी सिद्ध राम वर्मा उर्फ भंगु वर्मा को दबिश देकर पकड़ा गया, पूछताछ पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का तलवार पेश किया, जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी भंगु वर्मा उर्फ सिद्ध राम के विरुद्ध धारा 452, 294, 323, 506, 34 भादवि, 25 आर्म्स के तहत विधिवत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
विशेष योगदान :–निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्र. आर. 552 विष्णु साहू, मनमोहन सिंह, आर. शैलेन्द्र साहू, विजेन्द्र सिंह, सतीश भोई, चन्द्रशेखर सिंह