भदौरा गांव में सांप के काटने से 8 माह की मासूम की मौत, बड़ी बहन सिम्स में भर्ती, गांव में पसरा मातम, परिजनों की हालत खराब, ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा इंतजामों की मांग….

बिलासपुर–जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। घर के आंगन में जमीन पर सो रही दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने डंस लिया। इस हादसे में 8 माह की मासूम ऋतु सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन तेजस्विनी (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार के लोग रात में खुले आंगन में सो रहे थे, तभी अचानक दोनों बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने बच्चियों के शरीर पर सांप के काटने के निशान देखे और घबराते हुए उन्हें मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने ऋतु को मृत घोषित कर दिया, जबकि तेजस्विनी को गंभीर हालत में सिम्स रेफर किया गया।

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजनों की स्थिति बेहद दयनीय है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि बरसात के मौसम को देखते हुए गांवों में सांपों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और जरूरी इंतजाम किए जाएं।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना ग्रामीण इलाकों में बरसात के समय सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Related Articles

Back to top button