
बिलासपुर में खून से सनी सड़क….शराब विवाद में युवक की लाठी-डंडे से हत्या, आरोपी गिरफ्तार…
बिलासपुर–बिलासपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामूली विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया, जहां लाठी-डंडे से पिटाई कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामला कोनी थाना क्षेत्र के निरतू गांव का है। यहां 40 वर्षीय कोमल खैरवार का शव घर के पास सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और चारों तरफ खून फैला हुआ था। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, FSL टीम को भी बुलाया गया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जांच में खुलासा हुआ कि मृतक कोमल और उसका पड़ोसी भरत उर्फ छोटू सोनी शराब के नशे में आपस में भिड़ गए थे। विवाद इतना बढ़ा कि भरत ने डंडे से कोमल के सिर पर हमला कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से कोमल की मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी भरत को गिरफ्तार कर लिया है। DSP रश्मित कौर चावला ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।