
बिलासपुर में सराफा एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया हिंदू नव वर्ष…..वरिष्ठजन, व्यापारी,जनप्रतिनिधि सहित समाज सेवकों का सराफा संघ ने किया सम्मान…..
बिलासपुर– नगर में विक्रम संवत 2080 के हिंदू नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया। विभिन्न संगठनों ने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर शहर में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
करोना चौक पर सराफा एसोसिएशन द्वारा नव वर्ष के पावन पर्व पर श्री श्याम कांपलेक्स के नीचे भव्य मंच बनाया गया।इस मंच में भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव के अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां उनका भी सम्मान किया गया।सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी और कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय के द्वारा शाल श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया।
जहां पर सराफा संघ के द्वारा शहर के वरिष्ठजन, व्यापारी जनप्रतिनिधि और समाज सेवकों का साल श्रीफल और मोमेंटो देकर उनके द्वारा किए कार्य की सराहना स्वरूप सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में सम्मान किए गए सभी व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र में जैसे धार्मिक समाजिक व्यवसायिक और एक अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य किए।इस कार्यक्रम के पश्चात हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा का फूल माला और आतिश बाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर एसोसिएशन ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर तिलक लगाकर और शर्बत वितरित कर लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। बिलासपुर सराफा संघ और प्रदेश सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि विक्रम संवत के अनुसार यह नव वर्ष चैत्र माह की प्रतिपदा से आरंभ होता है, जिसे सृष्टि की रचना का प्रथम दिन माना जाता है।
इस समय प्रकृति भी नव वर्ष का स्वागत करती है। पेड़ों पर नए पत्ते आते हैं, पलाश के फूल खिलते हैं और मौसम में उत्साह का संचार होता है।कार्यक्रमों के दौरान भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिनमें स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। विभिन्न संगठनों ने समाज में एकता और समरसता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का अवसर मिलता है।शहरवासियों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।