
बिलासपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ कर्मकार मंडल के अध्यक्ष,श्रमिकों के लिए प्रदेश में चल रही योजनाओं को रखा सामने
बिलासपुर–शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कर्मकार मंडल के अध्यक्ष शमी अहमद बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का पत्रकारों के सवालों का जवाब और छत्तीसगढ़ प्रदेश में चल रहे श्रमिकों के लिए योजनाओं की जानकारी दी।
श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शमी अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में भूपेश सरकार द्वारा श्रमिकों के हित के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है और मंडल के सदस्यों द्वारा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में दौरा कर यह जानकारी एकत्रित करने का भी कार्य किया जा रहा है कि श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है या नहीं लेकिन जब उनसे छत्तीसगढ़ से पलायन करने वाले मजदूर और वहां से आने वाले मजदूरों की संख्या जानकारी मांगी गई तो इसकी जानकारी उनके पास नहीं मिली।
पलायन करने वाले मजदूरों को लेकर श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने कहा है की जानकारी एकत्रित की जा रही है।भाजपा के शासनकाल के मुकाबला आज की स्थिति श्रमिकों के लिए बहुत अधिक बेहतर है और वही पलायन में कमीनी देखने को मिली है छत्तीसगढ़ में अब दूसरे प्रदेशों के लोग आकर रोजगार कर रहे हैं।