कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने ली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, सभी विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के दिये निर्देश
कांकेर। कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने आज जिलामुख्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्याें की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गौठानों में जो भी कार्य स्वीकृत किये गये हैं उन्हें भी शीघ्र पूरा किया जावे। गौठानों में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह जो कार्य नहीं कर रहें हैं, उन्हें बदलकर नया समूह का चयन करने के निर्देश देते हुए कहा कि नया समूह उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे। स्वामी आत्मानंद योजना अतंर्गत अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का संचालन बेहतर ढंग से करने के लिए भी उनके द्वारा निर्देशित किया गया तथा कहा कि स्कूल प्रांरभ होने के पहले आश्रम-छात्रावास भवनों की मरम्मत कर लिया जावे। प्रभारी मंत्री ने कांकेर में शुरू होने वाले मेडिकल काॅलेज के संबंध में भी जानकारी ली वही शहर की समस्याओं को लेकर पत्रकारों के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने सभी समस्याओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही