छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में सुबह आठ बजे से लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हुई।जिसके बाद विधानसभा वार वोट की गिनती में रुझान आने लगे।वही अभी तक हुई मतगणना में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा बढ़त बनाई हुई।कांग्रेस को एक बड़ा झटका भी इस बार मिला।कई कांग्रेस के दिग्गज नेता जो अपनी जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रहे थे।वह भी काफी वोटो से पीछे चल रहे है।हम बात करते है अभी तक के जो आंकड़े सामने आ रहे है।

जिसमे राजनांदगांव से 19368 वोट से कांग्रेस के भूपेश बघेल पीछे
रायपुर से 1 लाख 56 हजार वोट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल आगे
दुर्ग से करीब 1 लाख 27 हजार वोट से बीजेपी के विजय बघेल आगे
रायगढ़ से 1 लाख 19 हजार वोट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया
सरगुजा से 61456 वोट से बीजेपी के चिंतामणी महाराज आगे
जांजगीर चांपा से 44 हजार वोट से कांग्रेस के शिव डहरिया पीछे
कांकेर से 30 हजार वोट से बीजेपी के भोजराज नाग आगे
बिलासपुर से 25241 वोट से बीजेपी के तोखन साहू आगे
बस्तर से 20674 वोट से कांग्रेस के कवासी लखमा पीछे
महासमुंद से 16528 वोट से बीजेपी की रुपकुमारी चौधरी आगे
कोरबा से 6667 वोट से बीजेपी की सरोज पाण्डेय पीछे

Related Articles

Back to top button