छत्तीसगढ़ में सीएम दावेदारों के बीच जारी है शीतयुद्ध…. युवा,उम्रदराज या फिर कोई महिला नेत्री….पूरे प्रदेश में कयासों का बाजार गर्म…
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में आए अप्रत्याशित परिणाम में बहुमत के साथ भाजपा ने अपना परचम तो लहरा दिया है लेकिन जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद के लिए कई दिग्गजों में शीतयुद्ध शुरू हो गई है।
इस बार मुख्यमंत्री के चेहरे के बगैर भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ी और सम्मानजनक बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने में सफल रही ।मुख्यमंत्री चेहरा नहीं होने के बाद पूरे प्रदेश में अब नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए प्रदेश की आम जनता से लेकर बाजार तक, पार्टी स्तर में कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक और वही राजनीतिक क्षेत्र में कई नामो के कयास लगाए जा रहे हैं।इन कयासों में जातिगत समीकरण,संगठन,और पुराने चेहरे जो सत्ता में रह चुके इनके नामो को लेकर चर्चा जोरों पर है।सूत्र बताते है की चुनाव में जीत हासिल करके आए विधायकों में इस बार भाजपा की केंद्रीय स्तर पर टीम अपना निर्णय आगमी लोकसभा को ध्यान में रखते हुए लेगी। वहीं केंद्रीय स्तर पर टीम ने छत्तीसगढ़ में महिला सीएम को लेकर गंभीरता दिखाई है। किसी महिला नेत्री को इसबार राज्य की बागडोर सौंपी जा सकती है। आदवासी महिला के नाम को लेकर ज्यादा कयास लगाया जा रहा है।अब देखना यह होगा कि क्या केंद्रीय नेतृत्व में बैठी टीम किस नाम पर मुहर लगाती है।