मस्ती की पाठशाला के आगे फीकी पड़ गई यातायात की पाठशाला,खाकी को चिढ़ाती तस्वीरे,इनको नही निजात से कोई सरोकार–देखिए वीडियो
बिलासपुर–आज की युवा पीढ़ी नशे को ही अपना एक मात्र साधन बनाकर इसके उन्माद में इतनी मदमस्त हो गई है की वह इसके बुरे नतीजे से भी नही डर रही है। युवा पीढ़ी बेपरवाह वह अपनी मस्ती में चूर होकर सड़को में खुलेआम अपनी सीमाओं को लांघने का परिचय देते हुए पुलिस और सभ्य समाज को खुली चुनौती दे रहा है।
एक ऐसा ही मामला ही सामने आया है जहा पर बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में कल गुरुवार की रात नौ बजे के आस पास सड़क में दौड़ती हुई एक कार में कुछ युवक शराब के नशे में दरवाजे की खिड़की से बाहर निकल कर खुलेआम हाथ में बोतल रखकर शराब पीते नजर आए और सड़क में अपनी असभ्यता का परिचय देते हुए उनके पीछे चल रही गाड़ियों को आगे जाने भी नही दे रहे थे।नशे के उन्माद में और कानून को एक किनारे करते हुए अपनी दबंगई का परिचय देने का प्रयास कर रहे थे।लेकिन उनको शायद इस बात का अंदाज नही था की पीछे जो गाड़िया चल रही थी।उनसे से कोई इनकी हरकतों और करतूत को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहा है।और अब वह वीडियो वायरल हो रहा है।अब देखना यह होगा कि इस खबर और वायरल वीडियो के बाद बिलासपुर पुलिस इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।या चलानी कार्रवाई के साथ मामला को चलाता कर दिया जायेगा।।