भाजपा जिला अध्यक्ष के ऊपर हुए हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ और गृह मंत्री का किया पुतला दहन

बिलासपुर–माफिया राज हावी छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता के साथ किया जा रहा राजनैतिक खिलवाड़ की बातो को लेकर बुधवार को जमकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।बिलासपुर के बस पुराने बस स्टेंड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के सामने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।आपको बताते चले की सरगुजा जिले के सूरजपुर भैयाथान में बीते मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के ऊपर रेत माफियाओं के द्वारा हमला किया गया।

जिसमें वह पूर्ण रूप से हुए घायल इलाज के दौरान उन्होंने अपने आप को भारतीय जनता पार्टी से जुड़े होने के कारण और रेत माफियाओं का विरोध करने के कारण उन पर हमला होना बताया।भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने बताया की
लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था छत्तीसगढ़ राज्य में बिलासपुर जिला भी अछूता नहीं है बिलासपुर नगर गांव से लेकर शहर तक रेत के आतंक से भयभीत है आए दिन हो रहे दुर्घटना एक्सीडेंट अवैध रेत ढुलाई कर रही गाड़ियों पर कोई लगाम नहीं, रेत खनन पुल पुलिया छोड़ नदी की ऐसी कोई जमीन नहीं बची जहां की रेत खाक क्षान दि इन माफियाओं के द्वारा, वास्तव में यदि नदी की असली रूप को देखा जाए तो अब नदी में रेत की बजाए मट्टी और धूल नजर आने लगी है मानो ऐसा लगता है नदियों में रेत कभी रही नहीं होगी, बड़े ही अमानवीय अमानक ढंग से नदियों को छलनी किया गया और लगातार किया जा रहा है, सब आंख मूंद कर बैठे हैं सबकी आंखें बंद है करें तो क्या करें जो आवाज उठाए, वह कहीं ना कहीं दोषी कहलाए।

समय-समय पर नेताओं या राजनीतिक विरोध के कारण महज दिखावे के लिए कुछ लोगों पर टोकन विभागीय कार्रवाई कर संबंधित विभाग अपनी पीठ खुद थपथपा लेते हैं और कार्यवाही का तमगा लगाते हैं।
रेत की इस मोटी कमाई से लोग इतना फल फूल गए हैं कि उन्हें जरा भी डर नहीं विभागीय अधिकारी या सुरक्षा के पुलिसकर्मी पर भी हमला कर जान माल से नुकसान पहुंचाने में इन लोगों को कतई डर नहीं इस प्रकार की घटनाएं दुर्घटना छत्तीसगढ़ में बिलासपुर शहर के अलावा अन्य जगह भी पूर्व में घट चुकी है कि इस कारोबार को रोकने वाले पुलिस प्रशासन के ऊपर भी हमले हुए हैं,,
रेती के काले बाजार की कमाई इतनी ज्यादा है इस कमाई का वजन हर टेबल को झुकने पर मजबूर कर देता है रेत के इस खजाने को लूटने दूसरे प्रदेशों से पंडो का सहारा लेकर इस काले कारोबार को राजनैतिक रसूख संरक्षण में बड़े ही तन्मयता के साथ किया जाता है और किया जा रहा है,, एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़िया को बढ़ावा देने की बात करती है नरवा गरवा घुरवा बाड़ी ग्रामीण विकास की बात करती है तो क्यों नहीं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार इस रेत के कारोबार को उन बेरोजगारों को उन युवाओं को उन महिला बहनों को उन महिला समूह को रोजगार के रूप में उपलब्ध करा कर विभागीय तौर पर इस रेत कारोबार को संचालित कर छत्तीसगढ़िया होने का परिचायक क्यों नहीं बनती।
छत्तीसगढ़ राज्य के लगे सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर महंगे दामों में अवैध रेत दूसरे लगे प्रदेशों को विभागीय राज्य सरकार को चूना लगाते हुए रेत की कालाबाजारी खुलेआम की जा रही है, छत्तीसगढ़ ऐसा कोई जिला या ऐसा कोई शहर गांव नहीं बचा है जहां हर राजनीतिक रसूख रखने वाला व्यक्ति रेत के काले कारोबार में अपना हिसाब अपनी रोटी ना सेकता हो,
अब बस छत्तीसगढ़ राज्य में आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की जनता यह दिन भी देखेगी कि जिस प्रकार से सीमेंट बोरियों में खरीदी जाती है आने वाला वह समय दूर नहीं की रेत बालू भी बोरी में खरीदी जाएगी उसका पैमाना यह राजनीतिक रसूखदार तय करेंगे।

एक नए माफिया कारोबार के कारण बिगड़ी कानून व्यवस्था और असमायिक लोगों पर हो रहे हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा राज्य सरकार एवं गृह मंत्री का पुतला दहन कर व्यवस्था सुधारने पुरजोर विरोध किया।पुतला दहन कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अध्यक्ष मोनू रजक मनीष अग्रवाल किशोर राय महेश चंद्रिकापुरे जुगल अग्रवाल साहिल कश्यप रोशन सिंह दुर्गेश पांडे देवेश खत्रीअभिषेक राज अमन ताम्रकार चिंटू गुप्ता वैभव गुप्ता धर्मेंद्र चंद्राकर जितेंद्र राज जितेंद्र जांगड़े अभिनव अखिल यादव नितिन पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी अपना विरोध प्रकट किए।

Related Articles

Back to top button