पहलगाम में हुए कायराना हमले के विरोध में भाजयुमो ने फूंका पाकिस्तान का पुतला…..मोमबत्ती जलाकर मृतको की आत्मा की शांति की करी प्रार्थना….

बिलासपुर–कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये कायराना हमले में मृत हुए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा बिलासपुर ने महामाया चौक सरकंडा में मौन कार्यक्रम रखा।

जिसके बाद मोमबत्ती जलाकर हमले में मृत हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई।वही इस कायराना घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और उनके आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।इस घटना के पीछे चल रहे षडयंत्र के साथ धर्म पूछकर हमला करने वाले क्रूर आतंकवादियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनका एनकाउंटर करने की मांग की।भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने कहा कि इस प्रकार से धर्म पूछ कर निर्मम हत्या करना देश कभी बर्दाश्त नही करेगा , हम भारतवासी प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं जल्द से जल्द इन आतंकवादियों को पकड़कर उनका एनकाउंटर कर इस हमले का बदला ले एवं देश के दुश्मनों को साबित कर दे की भारत अब झुककर नही घर घुसकर अपना बदला लेना जानता है।

Related Articles

Back to top button