
सिरगिट्टी में पुलिस पर जनता का कानून व्यवस्था को लेकर टूटता भरोसा….हत्या,चोरी,अवैध कारोबार में नकेल कसने में नाकाम….
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं और पुलिस की उपेक्षा को लेकर स्थानीय जनता में भारी असंतोष व्याप्त है।कन्या शाला के पीछे युवक शिव नायक की संदिग्ध हालात में मिली लाश ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मृतक के सिर और गले पर गंभीर चोटें मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद भी थाना प्रभारी की कार्यशैली और पुलिस प्रशासन के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधि की कॉल भी अनसुनी, आम जनता हो रही उपेक्षित
सूत्रों की मानें तो थाना प्रभारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। एक जनप्रतिनिधि के बार-बार कॉल करने के बावजूद थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाए। जिससे प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल उठने लगे। वही दबी जुबान में उनके थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मियों का कहना है कि वे भी प्रभारी के गुस्से से डरते हैं और जरूरत पड़ने पर भी उनसे संपर्क करना मुश्किल हो जाता है।
महिला की सड़ी-गली लाश मिलने पर पुलिस की गैर जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया
थाना क्षेत्र में पांच दिन पुरानी एक महिला की लाश मिलने के बाद भी पुलिस की सतर्कता सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, जबकि यह स्पष्ट है कि इलाके में नियमित गश्त और निगरानी पर्याप्त नहीं की जा रही। अवैध कारोबार पर पुलिस की आंखें बंद पड़ी है। वहीं अपराधी धंधा खुलकर कर रहे है। आपको बता दें कि, सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध शराब, कबाड़ कारोबार, रेत चोरी और नकली चिटफंड कंपनियों के धंधे जोर पकड़ चुके हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि अपराधी खुलेआम नशे के सौदे करते हैं, लेकिन पुलिस न तो गश्त करती है और न ही कार्रवाई करती है।
पीड़ितों को मिलता है अपमान, अपराधियों को संरक्षण
एक युवक के साथ मारपीट की सूचना देने पर भी पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी। थाना प्रभारी से संपर्क करने पर फोन नहीं उठाया गया। इससे जनता में पुलिस के प्रति असंतोष और बढ़ गया है।
*चोरी की शिकायत पर FIR दर्ज करने से इनकार, पुलिस का अमानवीय रवैया*
नयापारा क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी घटनाओं के बावजूद पीड़ितों की FIR दर्ज नहीं की गई। थाना प्रभारी ने बिना किसी स्पष्टीकरण के शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया, जिससे स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन से निराश हो गए हैं।
एसएसपी के आदेशों की हो रही खुली अनदेखी
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशों के बावजूद सिरगिट्टी थाने में शिकायतों का त्वरित निपटारा नहीं हो रहा है। यह बात क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों दोनों को नाराज कर रही है।इस सबके बीच सिरगिट्टी थाना प्रभारी की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लग रहे हैं, जिनका जल्द से जल्द समाधान निकालना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। यदि सुधार नहीं हुआ तो कानून व्यवस्था की स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है।