लूट के मामले में पुलिस ने दो अपचारी बालक सहित एक आरोपी को किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–काम से वापस लौट कर अपने घर जा रहा मजदूर युवक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले को सरकंडा पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।इस मामले में पुलिस ने दो अपचारी बालक के साथ एक आरोपी को गिरिफ्तार किया है।वही इन आरोपियों के पास से लूट की रकम और लूट के समान के साथ साथ चिड़िमार बंदूक,पिस्टल के आकार का लाइटर भी बरामद कर जप्त किया गया।

सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई की रात 11:30 बजे प्रार्थी निखिल कुमार कैवर्त्य निवासी पोड़ी थाना रतनपुर जिला बिलासुपर द्वारा कारगिल शहीद दिवस हेतु इंसिट्यूट रेलवे ग्राउंड में वाल का काम करके घर वापस जा रहा था कि मुक्तिधाम चौक के पास 2-3 अज्ञात लड़के आए और गाड़ी रुकवाकर पिस्तलनुमा हथियार दिखाकर प्रार्थी के जेब से vivo कंपनी का मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अप क्रमांक 854/22 धारा 394 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिले के उपनहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (मा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश में जुट गई जो पता तलाश दौरान पीड़ित पक्ष एवं उनके परिजनों ने संदेहियों के जबड़ापारा मुक्तिधाम के पास होना बताएं जिनके सहयोग से आरोपियों जबड़ापारा मुक्तिधाम के पास हैं, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी राज यादव पिता मिलऊ राम यादव उम्र 18 साल साकिन खान बाड़ा के पीछे सरकंडा द्वारा अपने दो नाबालिग साथियो के साथ जुर्म करना स्वीकार किया जो आरोपी के कब्जे से लूटे गये vivo कंपनी का मोबाइल 1 नग को बरामद किया गया है। आरोपी / विधि से संघर्षरत बालक को गिरफतार किया गया है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम साहू, उ.नि. एम डी अनंत, प्र. आर. विनोद यादव, हरनारायण पाठक, आर. गोवर्धन शर्मा, सत्येंद्र सिंह, मुकेश शर्मा की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button