चोरी के मामले में पुलिस ने म.प्र. से एक आरोपी को किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरिफ्तार करने में सफलता पाई है।आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है वही आरोपी के पास से नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया है।

तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रणय वर्मा पिता सुरेन्द्र वर्मा निवासी पुराना चौक तोरवा का अनपे वृद्ध पिता सुरेन्द्र सिंह के देखभाल के लिये नारायणा नर्सिंग केयर सर्विस रायपुर के जरिये आरोपी शैलेन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 24 साल सा.- देवरा, थाना- चंदिया जिला उमरिया (म.प्र.) को देखभाल के लिये 17000रु. मासिक वेतन पर रखा था, कि आरोपी वृद्ध का एक दिन सेवा कर घर के आलमारी में रखे सोने के जेवरात व नगद रकम पर नियत खराब कर दिनांक- 12.11.2022 के रात्रि के समय उसके कमरे से चोरी कर अपने गांव देवरा फरार हो गया था कि रिपोर्ट पर थाना तोरवा में उक्त अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया। उ.पु.म. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (भा.पु. से) के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर लगातार पतासाजी किया जाकर आरोपी के मूल निवास देवरा, चंदिया म.प्र. जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर पकड़ा गया जिसके के पास से चोरी के नगद रकम 10,000रु. बरामद कर जप्त किया गया व आरोपी द्वारा सोने के जेवरात को चोरी कर ट्रेन में जाते समय हाफ पेंट के पाकिट से गिर जाना बताया है। आरोपी के जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तोरवा पिरीक्षक उत्तम कुमार साहू एवं प्र.आर.- अशोक कश्यप, प्रमोद कसेर, आरक्षक- धर्मेंद्र साहू ए.सी.सी.यू. बिलासपुर से आरक्षक- दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button