थाने में युवक के आग लगाकर घुसने और उसकी मौत के मामले में कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
बिलासपुर-बिलासपुर में थाने में युवक के आग लगाकर घुसने और मौत के मामले में कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इधर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश के बाद एसएसपी ने निरीक्षक शनिप रात्रे को लाइन अटैच कर दिया है।
दरअसल, बीते 4 फरवरी की रात तालापारा निवासी युवक समीर खान खुदपर आग लगाकर सिविल लाइन थाने में घुस गया था। जिसके बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर आनन-फानन में युवक को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया।यहां प्रारंभिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रिफर किया गया। इस बीच 9 फरवरी को इलाज के दौरान रायपुर में युवक की मौत हो गई।युवक की मौत के साथ ही घटना को लेकर सवाल खड़े होने लगे और निष्पक्ष जांच की मांग होने लगी।
जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर ने मामले के निष्पक्ष जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त करने कलेक्टर को पत्राचार किया।
जिसपर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ. संजय मित्तर ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम बिलासपुर पुलक भट्टाचार्य को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। घटना के तमाम बिंदुओं पर जांच अधिकारी जांच करेंगे। इधर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश के बाद एसएसपी ने जांच प्रभावित न हो इसके लिए निरीक्षक शनिप रात्रे को लाइन अटैच कर दिया है।