नक्सलियों और DRG के बीच हुई मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया
दंतेवाड़ा:-नक्सलियों और DRG के बीच हुई मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली मारा गया। मारे गये माओवादी हिडमा मुचाकी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है।मारे गये माओवादी के पास से सुरक्षा बल के जवानों ने 9 एमएम का एक पिस्टल बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल और मारजुम के जंगलों में सुबह डीआरजी सीएएफ के जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई इस मुठभेड़ में दोनो तरफ से गोलाबारी में एक इनामी नक्सली हिड़मा मुचाकी मारा गया।
दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण को बात कर जान से मारने की कोशिश की गई दंतेवाड़ा डीआरजी टीम द्वारा उसे रिसक्यू किया गया उसी की सूचना पर कल हमने डीआर जी और सी एफ की पार्टी रवाना की गई थी जिसके तहत रात के दो नक्सलियों का बड़ा डंप मिला था जिसमें 5 किलो के दो आईडी और 300मीटर तार बरामद किए गया वहां पर हमें सूचना मिली कि बगल की पहाड़ी में नक्सली डेरा डाले हुए हैं वहां डीआरजी के जवानों द्वारा घेराबंदी की गई जब सुबह जवान पहाड़ी पर चल रहे थे तो ऊपर से नक्सलियों द्वारा बड़ा फायर आया जिसके तहत जवानों ने जवाबी फायरिंग की तो नक्सली पहाड़ियों का सहारा लेकर भाग खड़े हुए जब सर्चिंग की गई तो नक्सली की एक डेड बॉडी मिली शिनाख्त करने पर वह 500000 का इनामी नक्सली हिडमा मुचाकी नाम से हुई है
कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य हैं जिसके ऊपर विभिन्न अपराध पंजीबद्ध है उसके मारे जाने से इलाके में शांति आएगी डेड बॉडी के साथ 9 एमएम का पिस्टल भी मिला है।।