पैसा डबल करने के लालच में करोड़ों की ठगी, हीरा भागवानी फरार…..घर पर ताला….. पीड़ित दर-दर भटकते…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कस्तूरबा नगर और सिंधी कॉलोनी निवासी हीरा भागवानी पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को पैसा दोगुना करने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये हड़प लिए।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने वेस्टीज कंपनी का नाम लेकर कई मीटिंग और कार्यक्रम आयोजित किए। शुरुआत में कुछ लोगों को छोटी रकम लौटाकर उनका विश्वास जीत लिया और फिर बड़ी रकम वसूल ली।

पीड़ितों ने बताया कि हीरा भागवानी का दावा था कि निवेश की गई रकम 50 दिन में डबल होकर लौटेगी। इस झांसे में आकर कई लोगों ने लगातार ऑनलाइन भुगतान किया। रकम सीधे हीरा भागवानी के मोबाइल नंबर और उसकी पत्नी नायरा भागवानी के UPI ID – nayrabhagwani1993\@okhdfcbank पर ट्रांसफर की गई।

लेकिन अब आरोपी का मोबाइल फोन बंद है और उसके घर पर ताला लटका मिला है। ठगी का शिकार बने लोगों ने सामूहिक रूप से सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

अब देखना होगा कि कब इस गहराते ठगी कांड का सच सामने आता है और पीड़ितों को न्याय मिलता है।

Related Articles

Back to top button