बीते वर्ष में सिम्स ने हासिल की एक और उपलब्धि…..दन्त चिकित्सा विभाग में सफलतापूर्वक हुई 131 मरीजों के जबड़ों सर्जरी….

बिलासपुर–सिम्स अस्पताल ने बीते वर्ष में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की हैे। यहां के दन्त चिकित्सा विभाग में 131 मरीजों के जबड़ों सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। दंत चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप प्रकाश तथा उनकी टीम में शामिल डॉ.जण्डेल सिंह ठाकुर, डॉ भूपेंद्र कश्यप, डॉ हेमलता राजमणि, डॉ प्रकाश खरे एवं डॉ सोनल पटेल कीे कड़ी मेहनत के फलस्वरूप यह उपलब्धि हासिल की गई है। इनमें मुख्यतः सड़क दुर्घटना में टूटे जबडों, मुँह के अनेक प्रकार के कैंसर, सिस्ट एवं अन्य जबडे की गंभीर बीमारी का इलाज किया गया।

महंगी सर्जरी का आयुष्मान योजना से किया गया निशुल्क इलाज –
निजी अस्पतालों में जहां सर्जरी का खर्च आम लोगों के लिए वहन करना मुश्किल होता है वहीं सिम्स में आयुष्मान योजना के तहत यह तमाम गंभीर सर्जरी निःशुल्क की गई। सड़क दुर्घटना में घायल 68 मरीजों के नीचे के जबड़े की टूटी हड्डी को प्लेटिंग एवं विभिन्न तकनीकों के माध्यम से जोडकर उपचार किया गया। 22 मरीजों के जबड़े में तार बांध कर उसे जोड़ा गया । कुछ मरीजों के दोनो जबड़े भी टूटे गए थे, ऐसे 15 मरीजों का उपचार किया गया। बीते साल में कुछ मरीज के चेहरा सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये थे, ऐसे 2 मरीजों का प्लेटिंग करके सफल ऑपरेशन किया गया। साथ ही 8 मुँह के कैंसर के मरीजों जिसमे 2 होठ के कैंसर , 4 मुँह के अंदर के कैंसर तथा 2 जीभ के कैंसर की सर्जरी की गयी । इस प्रकार विभिन्न प्रकार के मरीजों की स्थिति के अनुसार बीते वर्ष 131 मरीेजों के जबड़ों का सफलतापूर्वक आपरेशन कर उपचार किया गया।

Related Articles

Back to top button