
दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा से वंचित छात्र–छात्राओं की गुहार को कलेक्टर सुनी….परीक्षा में शामिल होने की कलेक्टर ने दी अनुमति…..
बिलासपुर–तिलक नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के दसवीं और बारहवीं के छात्रों को परीक्षा से वंचित करने का मामला सामने आया था। दरअसल स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले नोटिस जारी कर 10वीं और 12वीं के 36 छात्रों को परीक्षा दिलाने से अपात्र घोषित कर दिया।
75% से कम अटेंडेंस का हवाला देते हुए स्कूल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया था।जिसे लेकर छात्र और उनके परिजन स्कूल पहुंचे, और जमकर हंगामा भी किया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से हुई बातचीत के बाद उन्हें परीक्षा देने की अनुमति मिल गई। लेकिन एक शर्त यह रखी गई है कि छात्रों के सर्टिफिकेट में प्राइवेट छात्र उल्लेखित होगा। इसे लेकर अब भी विवाद जारी है।परिजनों और छात्रों की मांग है,कि रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर ही उनकी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाए। कलेक्टर ने पूरे मामले में आगे विचार करके निर्णय लेने की बात कही है।