बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लाखो की रुपये की महिला ने की ठगी,मामला कायम
बिलासपुर-बैंक लोन के नाम पर एक महिला ने लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गई।वही कुछ महिलाओं को फर्जी चेक भी दिया गया कि लोन पास हो गया है।लेकिन हकीकत कुछ और निकली।जब महिलाओं को लगा कि अब हम सबके साथ उक्त महिला ने ठगी कर दी है तो सभी महिलाएं थाना तारबहार पहुँच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
उक्त महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के तारबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लिंक रोड स्थित चंदुवा भाटा की आशा सिंह पति संजय सिंह उम्र 30 वर्ष एवं अन्य महिलाओं की शिलायत पर महिलाओं को अपने झांसे में लेकर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर अंजली चक्रधर नामक महिला ने सन 2019 में इनसे संपर्क की और उसने बैंक में अपनी जान पहचान का हवाला देकर सभी महिलाओं को अपने झांसे में ले लिया।जिसके बाद धीरे धीरे उसने कुल वहाँ ग्यारह महिलाओं से संपर्क कर अलग अलग महिलाओं से रकम लेकर कुल एक लाख पैंसठ हजार के लगभग रकम ले ली,लेकिन किसी भी महिला का बैंक लोन पास नही कराया और उसके द्वारा अन्य महिलाये को चेक भी दिया गया की आपका लोन पास हो गया लेकिन वह भी फर्जी है।
इसके अलावा जो मोबाइल नम्बर दिया गया था।वह भी बन्द आने लगा।पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी महिला की पातसाजी में पुलिस जुट गई।