डकैती कांड में पीड़ित ने लगाया गम्भीर आरोप कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण से पुलिस करे पूछताछ,एसएसपी से की लिखित शिकायत

बिलासपुर – दर्रीघाट डकैती कांड में पीड़ित ने एसपी को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय पर लगाया गम्भीर आरोप और पूछताछ करने की मांग की है। उनका कहना है कि डकैती के पीछे उनका हाथ हो सकता है।

एसपी को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले ने कहा है कि 13 जनवरी को उनके घर मे डकैती हुई थी। जिसमे डकैतों ने नगदी और सोने चांदी के गहने समेत कुल 5 लाख रुपए लूटकर ले गए। इस घटना में डकैतों ने उनकी पत्नी और बच्चों को बंधक भी बना लिया था। घटना के दौरान यदि वो उपस्थित रहते तो उनकी हत्या हो सकती थी।

टाकेश्वर पाटले ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उन्हें संदेह है कि इस डकैती के पीछे कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण का हाथ है। बयान देते समय उसने विवेचक को बताया था और कहा था कि राय से भी पूछताछ की जाए। लेकिन उससे अभी तक पूछताछ नहीं किया गया है। इसलिए डकैती को लेकर अभय नारायण राय से पूछताछ की जाए।

पीड़ित का पत्र मिलने के बाद एसएसपी पारुल माथुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए पीड़ित की मांग पर विचार करने और जांच में अभय नारायण राय को भी शामिल करने का अस्वासन दिया है।

इधर अभय नारायण राय ने टाकेश्वर पाटले के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि वो पाटले को जानते तक नहीं है, और नही मेरा अपराध के दुनिया से कोई लेनादेना नही है, टाकेश्वर पाटले एक मोहरा है, मेरी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की गई है। इसके पीछे किसका हाथ है इसकी भी जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button