शूटिंग कंपटिशन में पुरूष वर्ग से प्रतिनिधित्व करने वाले बैंककर्मी की उस मकाम में पहुँचने का रॉज-पढिये पूरी खबर

बिलासपुर- शूटिंग कंपटीशन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट शशांक मसीह बैंक में नौकरी करते हुए कम समय मे ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए है। ओम नगर जरहाभाठा निवासी श्री मसीह का संघर्ष अभी भी जारी है, वे इस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहते हैं।

बिलासपुर के जरहाभाठा में रहने वाले शशांक मसीह पंजाब नेशनल बैंक सदर बाजार शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। बचपन से उनकी रुचि शूटिंग में थी, उन्होंने सन् 2018 में छत्तीसगढ़ स्टेट शूटिंग काम्पीटिशन में गोल्ड मेडल, सन 2018 में ही उन्हें राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से प्रथम रीनाउण्ड शॉट खिलाड़ी की उपाधि मिली।सन 2019 में पुरुष वर्ग राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले खिलाडी बने।

किन्तु 2 अंक से भारतीय टीम ट्रायल्स से चूक गए।निरन्तर प्रयास और कठिन परिश्रम करते हुए 2021 में राष्ट्रीय 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा नई दिल्ली में उत्कृष्ट खेल का प्रदेशन करते हुए 574/600 अंक अर्जित किया, और सम्पूर्ण भारत में सिविलियन केटेगरी सीनियर पुरुष वर्ग में 16 वाँ स्थान प्राप्त किया।

भारतीय टीम में प्रवेश हेतु दर्जा हासिल किया, और छत्तीसगढ़ के एकमात्र प्रथम खिलाडी बनें। शशांक का सपना है, कि वे भारतीय टीम में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करे, ताकि शूटिंग स्पर्धा में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम शामिल हो।

Related Articles

Back to top button