
अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में बिलासपुर ने रायपुर ब्लू को 42 रनों से हराकर दर्ज की शानदार पहली जीत…
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।उक्त आयोजन में हो रहे क्रिकेट मैच के संबंध में क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर अपना दूसरा मैच दिल्लीराजहरा में रायपुर ब्लू के मध्य खेला गया।रायपुर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक 7 विकेट में 102 रन बना लिए थे।बुधवार को रायपुर अंतिम दिन बल्लेबाजी करते हुए 51.4 ओवर में 135 रन बनाकर आउट हो गई। सिद्धांत गोयल ने 42 रन आदित्य चौहान ने 17 रनों का योगदान दिया।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ब्याद्वल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट प्राप्त किए।इस तरह बिलासपुर ने रायपुर ब्लू को 42 रनों से जीत दर्ज कर 6 अंक प्राप्त करने में सफल हुई।मैच के निर्णायक महेश वर्मा और अशोक रिग्री है ऑब्जर्वर कमल घोष और स्कोरर महेंद्र साहू थे।बिलासपुर टीम के कोच सैयद जावेद अली और मोईन मिर्जा है।बिलासपुर अपना तीसरा मैच भिलाई के मध्य 16 मई को दिल्लीरझरा मैदान में खेलेगी।