उसलापुर स्टेशन में गर्मी से बेहाल यात्री….शेड विस्तार की मांग तेज….. उसलापुर स्टेशन पर अधूरी छांव…एसी कोच तक पहुँचते पसीने से तर बतर हो रहे यात्री…..

बिलासपुर–शहर के उसलापुर आदर्श रेलवे स्टेशन पर इन दिनों भीषण गर्मी यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। प्लेटफार्म पर लगे शेड की लंबाई बेहद कम होने से एसी कोच के यात्रियों को भी धूप में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है।

पसीने से तर-बतर यात्री एसी कोच तक पहुंचते-पहुंचते परेशान हो जाते है।हालांकि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं में सुधार का काम जारी है। स्टेशन भवन को सुंदर बनाने, गेट चौड़ा करने और नए टाइल्स बिछाने का कार्य हो चुका है। स्टेशन के बाहर दीवार तोड़कर एक छोटा गार्डन भी तैयार किया गया है, लेकिन प्लेटफार्म पर लगे शेड का विस्तार अब तक नहीं किया गया।

सबसे ज्यादा परेशानी प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर हो रही है। यहां कटनी, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज है। शेड की लंबाई महज 50 मीटर है, जिससे सिर्फ दो-तीन कोच के यात्री ही इसकी छाया में खड़े हो पाते हैं। बाकी जनरल, स्लीपर और एसी कोच के यात्रियों को तेज धूप झेलनी पड़ रही है। हालांकि स्टेशन पर नया एफओबी और लिफ्ट लगाई गई है, फिर भी यात्री बुनियादी सुविधा – जैसे पूरे प्लेटफार्म पर शेड – की कमी से जूझ रहे हैं। यात्रियों की मांग है कि शेड का विस्तार जल्द किया जाए ताकि गर्मी में राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button