आधारशिला विद्यालय में पद्मश्री डॉ किरण सेठ द्वारा “आरंभ” की शुरुआत

बिलासपुर–आधारशिला विद्या मंदिर में आज स्पिक मैके के “आरंभ “ मॉड्यूल का डेमोंस्ट्रेशन सेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।स्पिक मैके के संस्थापक ,पद्मश्री पुरस्कृत, आईआईटी दिल्ली में 40 वर्षों तक प्रोफेसर रहे डॉ किरण सेठ ,75 वर्षीय युवा हैं जिन्होंने 1977 में स्पीक मैके की स्थापना इस उद्देश के साथ की ,कि देश के युवा वर्ग में शास्त्रीयसंगीत व भारतीय संस्कृति को पहुँचा सके । आज विद्यालय में डॉ. सेठ का स्वागत स्पिक मैके के स्टेट कनवीनर तथा आधारशिला विद्यालय के चेयरमैन डॉ अजय श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री सुप्रिया एवम शहर के भिन्न-भिन्न विद्यालय महाविद्यालय, घासीदास विश्वविद्यालय, भातखंडे महाविद्यालय, विजडम स्कूल, डीएवी स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, एसईसीआर, आई किड्स किंगडम , सेंट जेवियर्स के नौनिहालों व शिक्षकों ने पूरे उत्साह कि साथ हिस्सा लिया।

“आरंभ” मोड्यूल के माध्यम से डॉसेठ बचपन से ही बाल मन में एकाग्रता व पेशेंस को बढ़ावा देने हेतु खेल के माध्यम से बड़ी ही सुंदरता से शास्त्रीय संगीत के बीज को बाल मन में रोपित करने का तरीक़ा सभी से साझा किया , उन्होंने बच्चों के साथ सरगम पर कई गतिविधियों को कर के दिखाया व उपस्थित टीचर्स को करने की प्रेरणा दी।

उन्होंने इसे डेली करिकुलम में शामिल करने का सुझाव दिया है , उन्होंने ख़ुद इस मोड्यूल के माध्यम से ५वर्षों तक बच्चों के साथ रह कर रिसर्च कर परिणाम प्राप्त किया है।

डॉ सेठ साइकिल से देश भ्रमण कर रहे हैं जिसके तहत गुरुवार को उनका बिलासपुर आगमन हुआ। उनका उद्देश्य स्पीक मैके से हर बच्चे और युवा को जोड़ने ,उनकी एकाग्रता, धैर्य को बढ़ाने ,स्वस्थ शरीर रखने, पर्यावरण से मानवीय रिश्ते को प्रगाढ़ करना है। इनका उद्देश्य विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों को बचपन से ही शास्त्रीय संगीत व सभ्याचार से जोड़ना है। ताकि संगीत के प्रति उनकी रुचि बनी रहे।वे प्री स्कूल बच्चों के मध्य Dream project 3से 6 वर्ष शास्त्रीय संगीत परिचय, योग एवं शारीरिक गतिविधियों द्वारा बच्चों को संगीत के माध्यम से इनर माउंट एवरेस्ट तक पहुंचना है। उन्होंने आज विद्यालय में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान की तथा उन्हें योग एवं शास्त्रीय संगीत के प्रति रुचि जागृत करवाई। बच्चे अत्यंत जोश एवं उत्साह के साथ भागीदारी कर रहे थे। डॉक्टर सेठ उन बच्चों को देखकर बहुत प्रभावित हुए । उन्होंने कहा कि साइकिल से भारत यात्रा का उद्देश्य देश में युवाओं के बीच जाकर सरल और सादगी से सेहत को ठीक करना पर्यावरण के प्रति जागरूकता स्पिक मैके के उद्देश्य से नई पीढ़ी को जोड़ना है ।मन लगाकर प्रतिदिन अपनी शक्ति अनुसार शारीरिकगतिविधियाँ अवश्य करें। इससे मन शांत होगा, एकाग्रता और धैर्य बढ़ेगा।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के उच्च विचार और सादगी को भुलाया नहीं जा सकता, इसे लोगों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए ।उन्होंने स्पीक मेके पर बात करते हुए सभी शिक्षकों से इस से जुड़ने के लिए कहा है ।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्वारा श्रीफल व शाल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

आज के “आरंभ” कार्यक्रम का संचालन सुश्री अनन्या दास और श्रीमती रजनी सिंह ने किया। इस मौके पर स्पिक मैके की स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रुति प्रभाला, विद्यालय के डायरेक्टर श्री एस. के. जनास्वामी, प्राचार्या श्रीमती जी. आर. मधुलिका एवं आधारशिला के तीनों शाखाओं ,मुख्य शाखा कोनी , वेयरहाउस ,विजयपुरम के शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button