
धन वैभव सुख समृद्धि की कामना के साथ मां लक्ष्मी के विसर्जन के दौरान आरती मे शामिल हुये प्रभात राय
बिलासपुर-गतौरा के पास एक राक गांव है जहा दीपावली के अवसर पर लक्षमी मां की मुर्ति विराजमन कर पुजा अर्चना किया गया लगभग मां लक्षमी जी की मुर्ति दो साल से मुर्ति बैठ रही है दीपावली के शुभ अवसर पर धनतेरस की शुभ संध्या में पारंपरिक मांदर,मंजीरे की धुन पर गाते बजाते हुए कलश यात्रा के साथ शुभ मुहूर्त में रिद्धि,सिद्धि और बुद्धि देने वाली मां लक्ष्मी सरस्वती और गणेश जी की प्रतिमा को पंचामृत और गंगाजल से स्नान करवाकर स्थापित किया गया।
मान्यता अनुसार महालक्ष्मी धन,बुद्धि,सफलता, मंत्र सिद्धि,मोक्ष प्राप्ति की दाता है, योग सिद्धि का आधार है।जो देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद के बिना सफल नहीं हो सकता।जिसकी प्रतिदिन सुबह शाम गीत-संगीत के साथ आरती की गई। संध्या आरती के बाद प्रतिदिन माता सेवा और झांकी निकाली जा रही थी। जिसे देखने,सुनने बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना लगा रहा। धन,वैभव,सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए मां लक्ष्मी सरस्वती और गणेश जी को मंगल आरती के साथ विदाई दी गई।”ऊॅ महालक्ष्मी नमः” की जाप करते हुये 5 दिनों तक दीपों की रोशनी मे माता जगराता के साथ आकर्षक झांकी निकाली गई पांच दिन मे मां लक्षमी जी के विसर्जन के दौरान आज बिलासपुर के युवा समाजिक कार्यकता प्रभात राय राक गांव पहुचकर विसर्जन के दौरान आरती करने पहुचे प्रभात ने सभी के खुशहाली और सुख जीवन की कामना किया इसमे मुख्य रूप से रोहित वस्त्रकार, सुरज वस्त्रकार, राहुल समस्त मस्तुरी राक के आस पास के कार्यकता उपस्थित रहे।