
सड़क ठेकेदार बीआर गोयल पर आयकर विभाग की छापेमारी…. टोल प्लाजा सहित कई ठिकानों की जांच…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सड़क ठेकेदार बीआर गोयल के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की। अचानक हुई इस छापेमारी से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम तीन वाहनों में पाराघाट टोल प्लाजा पहुंची, जहां स्थित टोल कार्यालय को जांच के दायरे में लिया गया। टीम ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों, वित्तीय रिकॉर्ड, लेन-देन से जुड़े कागजात और कंप्यूटर डाटा की गहन पड़ताल शुरू की।

कार्रवाई के दौरान टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। उनसे ठेके से संबंधित कार्य, आय-व्यय और भुगतान प्रक्रिया को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी केवल बिलासपुर तक सीमित नहीं है। बीआर गोयल से जुड़े इंदौर सहित अन्य शहरों के ठिकानों पर भी एक साथ आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह जांच आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के मामलों से जुड़ी हो सकती है।
हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल दस्तावेजों की जांच और पूछताछ की प्रक्रिया जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही इस कार्रवाई से जुड़े तथ्यों की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सकेगी।




