शहर में बढ़ रही लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं.. सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई में पकड़ाएं मोटरसाइकिल चोर
छत्तीसगढ़ जैसे जैसे महानगर का रूप लेता जा रहा है वैसे वैसे छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराधों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है.. पुलिस के लगातार मुस्तैदी के बावजूद भी चोरी की घटनाएं आए दिन शहर में देखने को मिलती है.. और पिछले कुछ दिनों में मोटरसाइकिल की चोरी हाथ से ही ज्यादा बढ़ गई है.. जिसके तहत पुलिस द्वारा अब मोटरसाइकिल चोरों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.. चोरी गए वाहनों की पतासाजी को लेकर पुलिस सजग तो दिखती उसके बावजूद शहर में चोरियां रुकने का नाम नही ले रही.. ऐसे ही तमाम मामलो को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के तमाम थानेदारों की बैठक कर दिशा निर्देश देते हुए चोरी जैसे मामलों में अंकुश लगाने कहा गया.. इसी तारतम्य सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए मोटरसाइकिल जैसे प्रकरणों पर अंकुश लगाते हुए चार मोटरसाइकिल वाहनों के साथ आरोपी राजेश दिवाकर निवासी तालापारा के तीन ख़रीदार को पकड़ा गया है.. कुल कीमती एक लाख रुपये क़रीब जिसके कब्जे से चार मोटरसाइकिल जप्त कर कार्यवाही की गई है।।