स्कूली छात्रा से अश्लील छेड़खानी….परिजन और व्याख्याता से चौकी प्रभारी ने किया दुर्व्यवहार……एसपी से परिजनों ने लगाई गुहार….. एसपी की कड़ी फटकार के बाद कार्रवाई के लिए जागी मोपका पुलिस चौकी…..आरोपी नाबालिक को लिया हिरासत में.…..

बिलासपुर– सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी और चौकी स्टाफ पर दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया था।जहां पर अज्ञात बाइक सवार की लगातार अश्लील हरकतों से परेशान होकर छात्राएं, उनके परिजन और स्कूल के शिक्षक गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। परिजनों का आरोप यह था कि मोपका चौकी प्रभारी और उनके स्टाफ ने शिकायत दर्ज नहीं की और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।जिसको लेकर परिजन काफी नाराज दिखे।मीडिया से बात करने पर परिजन और शिक्षक अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी,और चौकी प्रभारी के द्वारा कार्रवाई नहीं की बात कही।

दअरसल घटना 21 दिसंबर की है, जब सातवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ अज्ञात बाइक सवार ने अश्लील छेड़खानी की..छात्रा और ग्रामीण शिकायत लेकर मोपका चौकी पहुंचे, लेकिन वहां चौकी प्रभारी और स्टाफ ने न सिर्फ शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया, बल्कि दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें भगा दिया।कार्रवाई न होने से आरोपी का हौसला इतना बढ़ गया कि गुरुवार को उसने छात्रा का रास्ता रोककर उसके साथ फिर से अश्लील हरकतें और मारपीट की। इससे आहत होकर छात्राएं, उनके परिजन और स्कूल के व्याख्याता एसपी कार्यालय पहुंचे।परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर समय रहते शिकायत दर्ज की जाती तो आरोपी दोबारा ऐसी हरकत नहीं करता। इस घटना के बाद उच्च अधिकारियों ने पूरी गंभीरता के साथ मामले को अपने संज्ञान में लेकर चौकी प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई।जिसके बाद पुलिस आरोपी के पता साजी में जुट कर बीती देर रात आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया है।वही बताया जा रहा की आरोपी नाबालिक है।पुलिस इस मामले में अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

वही इस मामले में चौकी प्रभारी संजीव सिंह ने अपना बचाव करते हुए बताया कि आरोपी नाबालिक लड़के को पकड़ लिया गया है।जहां आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।वही आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त कर लिया गया।साथ ही नाबालिक को वाहन चलाने देने के मामले में आरोपी नाबालिक लड़के के पिता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button