भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) बिलासपुर द्वारा प्रख्यात रंगकर्मी स्व.हबीब तनवीर की स्मृति में दो दिवसीय नाट्य समारोह

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) बिलासपुर द्वारा प्रख्यात रंगकर्मी स्व.हबीब तनवीर की स्मृति में आज से दो दिवसीय नाट्य समारोह”रंग हबीब” का आयोजन राम मंदिर सभागार तिलकनगर में किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध रंगकर्मी राजकमल नायक(रायपुर) होंगें। प्रतिदिन संध्या 6 से आयोजित इस समारोह में दो दिन में चार नाटकों का प्रदर्शन किया जायेगा।

प्रथम दिन इप्टा बिलासपुर का नाटक “जामुन का पेड़” और इप्टा भिलाई का नाटक “आप कौन चीज के डायरेक्टर हैं” का प्रदर्शन किया जायेगा।

इस अवसर पर बिलासपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के स्मरण में इप्टा बिलासपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तक”सम्बद्ध”का विमोचन भी उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्पन्न होगा।दूसरे दिन इप्टा भिलाई का नाटक”पंचलैट”और इप्टा लखनऊ का एकल नाटक”एक अकेली औरत”का प्रदर्शन होगा। उल्लेखनीय है कि इस नाटक का निर्देशन एवं अभिनय प्रसिद्ध रंगकर्मी वेदा राकेश का है।जन सहयोग से आयोजित इस नाट्य समारोह
“रंग हबीब” के तैयारी में इप्टा बिलासपुर के सभी सदस्य जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button