घायल नर हिरण आया गांव के अंदर,वन विभाग की टीम पहुँची मौके पर
रतनपुर —रतनपुर के समीपस्थ सिद्ध बाबा आश्रम जाने के रास्ते में सागौन प्लाट पर एक नर हिरण घायल अवस्था में इधर उधर घूमने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने नर हिरण को पकड़ कर वन रेंज ऑफिस रतनपुर ले आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उससे बिलासपुर कानन पेंडारी भेज दिया गया।
आपको बता दें कि रतनपुर से 3 किलोमीटर दूर सिद्ध बाबा का आश्रम स्थित है उसके तराई में अतुल शुक्ला का प्लाट है जहां सागोन के वृक्ष लगे हुए हैं उस प्लॉट में निवासरत कर्मचारी जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि एक हीरन आसपास मंडरा रहा है।
और भाग भी नहीं पा रहा है जिस पर उक्त कर्मचारी ने वन विभाग की टीम को सूचना दी सूचना पश्चात वन विभाग की टीम ने आकर देखा तो उन्हें पता चला कि नर हिरण जिसकी उम्र 5 से 6 साल के बीच है और सिर में चोट लगने की वजह से वह हिरण भाग नहीं सकता था इस वजह से प्लाट में लगे फेसिंग तार में से बाहर नहीं निकाल पाया और जंगल की ओर नहीं जा पाया।
उस नर हिरण को वन विभाग की टीम ने पकड़ कर देखा तो उसके सिर पर पुरानी घाव थी जिसमें कीड़े भी लग चुके थे शायद यही वजह था कि वह हिरण भाग नहीं पा रहा था जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ कर रतनपुर रेंज ऑफ़िस ले आए और प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी भेज दिए जहां उसका इलाज किया जायेगा।