स्कूल में शराब पीने वाले मामले पर पूरी हुई जांच कमेटी की जांच,करवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई अनुशासन कमेटी में

सबसे पवित्र माने जाने वाले शिक्षा के मंदिर में कुछ असामाजिक तत्व और शिक्षकों द्वारा पिछले दिनों शराब पीने का मामला मीडिया की सुर्खियां बना हुआ था

उसी मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कमेटी गठित की थी।जिसकी रिपोर्ट अब पूरी हो चुकी है तथा जांच में साफ हो गया है कि नवरात्र के समय बंगाली स्कूल में समिति के कुछ लोगों और शिक्षकों द्वारा जाम छलका या जा रहा था।कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार द्वारा गठित अनुशासन कमेटी को भेज दिए जहां पर उनके द्वारा आरोपी शिक्षकों पर विधि द्वारा करवाई के लिए कहा गया है। बता दें कि बीते दिनों बिलासपुर के रेलवे चेत्र में स्थित बंगाली स्कूल में शिक्षकों और समिति के लोगों द्वारा स्कूल के अंदर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था।जिसमें शिक्षक और उनके साथी जाम कलकाते नजर आ रहे थे। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अशोक भार्गव ने 2 सदस्य टीम गठित की थी जिन्होंने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट कमेटी को सौंप दी है। इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी कड़ी कार्रवाई की बात कैसे नजर आ रहे हैं ताकि दोबारा शिक्षा के मंदिर में ऐसी ओछी हरकतें ना हो सके।

Related Articles

Back to top button