सघन चेकिंग अभियान में प्रेशर हॉर्न,नम्बर प्लेट और भारी वाहनों पर चलानी कार्रवाई…..

बिलासपुर– ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर अब सख्ती शुरू हो चुकी है। देर रात यातायात पुलिस ने सघन अभियान चलाकर प्रेशर हॉर्न बजाने वाले और नो एंट्री में घुसे भारी वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान ना सिर्फ चालान काटे गए बल्कि कई गाड़ियां जब्त भी की गईं।बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,इस दौरान 07 ऐसे वाहन पकड़े गए जो प्रेशर हॉर्न का उपयोग कर रहे थे। इनसे कुल 14 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया। वहीं नो एंट्री क्षेत्र में घुसे तीन भारी वाहनों को जब्त कर पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया।इस कार्रवाई के दौरान नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वाले वाहनों पर भी चालानी कार्रवाई की गई। किसी ने नंबर प्लेट पर टेप चिपका रखा था, तो किसी ने प्लेट ही तोड़ दी थी। कार्रवाई में ट्रैफिक हाईवे पेट्रोलिंग 1, 2 और 3 की टीमें मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button