विदेशों में नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाला अंर्तराज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

दिल्ली एवं हरियाणा में काॅल सेंटर चलाकर लोगो के साथ ठगी की घटना को अंजाम देने 3 लोगो को पुलिस ने ग्रिफ्तार करने में सफलता पाई वही उनके पास से नगद रकम सहित लेबटाप मोबाइल जप्त की है।।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
प्रार्थी आशिष सिंह थाना सकरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह आनलाईन अलग अलग कंपनीयों में जाॅब के लिए आवेदन दिया था।

कुछ दिनों पश्चात ऋषभ गुप्ता एच.आर मैनेजर फ्यूचर कंपनी एवं महेश माथुर फाईनेसियल हेड फ्यूचर कंपनी द्वारा प्रार्थी को काॅल कर विदेशो की बड़ी कंपनी आरसेल मित्तल कंपनी दुबई में नौकरी हेतु 80 लाख रू. सालाना के पैकेज का जाॅब इंटरव्यू है कहकर रजिस्ट्रेशन, डिग्री, एक्सपेरियंस सर्टिफिकेट, वेरिफिकेशन, एप्टिट्यूट टेस्ट इंटरव्यू प्रिपेशन ट्रेनिंग, फाईनल प्लेसमेंट ऑफर लेटर और ज्वाईनिंग के नाम पर 5,67,104 रू. नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी किया जहाँ प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए इनकी पतासाजी में जुट गई और इनके संबंध में जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया।।

पुलिस ने बताया कि ये लोग नामी ऑनलाइन जाॅब पोर्टल के साईड से डाटा चुराकर बेरोजगार युवकों से करते थे संपर्क और विदेशो में नौकरी लगाने के नाम से देते थे झांसा।देश के युवको/युवतियों कों विभिन्न पदों के पद पर जाॅब ईंटरव्यू, रजिस्ट्रेशन, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन, मास्टर एट्टीट्यूड टेस्ट, हाॅयर मेनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंटरव्यू प्रिपेशन ट्रेनिंग, फाईनल प्लेसमेंट के फीस के नाम पर पैसे की मांग कर देते थे ठगी को अंजाम।स्काईप/ व्हाट्सएप में वीड़ियों काॅलिंग के माध्यम् से लेते थे फर्जी इंटरव्यू।आरोपियों द्वारा फर्जी आईडी प्रूफ के माध्याम से अलग अलग सिम खरीद कर बेरोजगार युवकों को नौकरी के नाम का झांसा देकर ठगी करते थे आरोपियों द्वारा नौकरी की विभिन्न वेबसाइट के नाम पर बेरोजगार युवकों को पंजीयन शुल्क ,ट्रेनिंग शुल्क एवं एड़वांस शुल्क एवं अन्य शुल्क के माध्यम से अलग – अलग खातों मे पैसे जमा कराते थे। । विदश में नौकरी के लुभावने ऑफर देकर ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुये गिरोह के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के निर्देशन व मार्गदर्शन में निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर दिल्ली हरियाणा टीम रवाना कर शहरो में लगातार 03 दिवस तक सुझबुझ एवं लगन मेहनत से उक्त फर्जी काॅल सेंटर का पता तलाश कर सारे तकनीकी साक्ष्यों से जाॅच पड़ताल उपरांत तीनों आरोपियों को मौके पर रेड कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त दो लैपटाॅप, दो कीपेड मोबाईल फोन एवं नगदी 370000 रुपय जप्त किया गया।

वही पकड़े गए आरोपियों के नाम

01. साहिल अली पिता अली सुल्तान उम्र 23 वर्ष साकिन पालम विहार गुड़गांव हरियाणा।02. रफिउल इस्लाम पिता ताफीजुल सरकार उम्र 26 वर्ष साकिन पालम विहार गुड़गांव हरियाणा।03. आलोक पाल पिता तेज सिंह उम्र 25 वर्ष गुड़गांव हरियाणा।

बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन जाॅब फ्राड से बचने के तरीके बताये
र्तमान समय में लोग घर बैठे ही नौकरी हेतु आवेदन कर रहे है,ऑनलाइन आवेदन ,मोबाईल नंबर ,ईमेल आदि पर प्रतिक्रिया करके नौकरी के नाम से पैसे देकर धोखाधड़ी का शिकार बन जाते है। लुभावनी सैलरी का प्रलोभन ,अनचाहे ईमेल, मैसेज द्वारा जाॅब संबंधित सूचना मिलना फर्जी काॅल सेंटरों द्वारा जाॅब संबंधित ईमेल प्राप्त होना,जाॅब का प्रचार एवं प्रसार फर्जी वेबसाइट द्वारा ठगों द्वारा ठगी करने के तरीके अपनाये जाते है।उक्त ऑनलाइन जाॅब फ्राड़ से बचने के लिए अनचाहे ईमेल व मैसेज का जवाब न दे, फर्जी सरकारी एवं प्राईवेट नौकरी के ऑफर को पहचाने।वेबसाइट पर दिखने नौकरी संबंधित विज्ञापनों से बचें,असली व नकली वेबसाइटो की पहचान करना सीखें , ऑनलाइन इंटरव्यू में सावधानी बरतें, अधिकृत वेबसाइट पर जाकर की ही आवेदन करें। नौकरी लगाने के संबंध में अपने माता-पिता एवं संरक्षकों को अलग से बतायें ।

Related Articles

Back to top button