बड़ी कंपनियों के नाम पर एजेंसी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
बिलासपुर पुलिस ने एक और आधुनिक तरीके से साइबर अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ते जा रही है।
वैसे वैसे उसका दुरुपयोग कर लोगों को चूना लगाने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है और इसके चलते पुलिस को भी साइबर के मामलों में एक्सपर्ट बनना पड़ रहा है बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार सायबर संबंधित मामलों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया जा रहा है।ऐसे ही एक मामले में बिलासपुर पुलिस में मास्टरमाइंड सहित 03 अन्य आरोपी झारखण्ड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 नग मोबाइल, 42 नग सिम कार्ड 1 नग ए.टी.एम. स्वैप मशीन, 1 नग बायोमैट्रिक स्कैनर, 8 नग ए.टी.एम. कार्ड, 7 नग पासबुक 5 नग चेक बुक सहित 50 हजार रूपये नगदी रकम बरामद किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने बताया कि गिरोह द्वारा अब तक 1000 से अधिक लोगो को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है।आरोपी दिगर प्रांत के फर्जी सिम असम, कोलकाता पश्चिम बंगाल प्राप्त कर प्रसिद्ध कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम पर गूगल में डालकर (विज्ञापन देकर) लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.. अनजान लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते एवं पहचान पत्र का दुरुपयोग भी गिरोह के सदस्यों द्वारा किया जाता था।