सकारात्मकता का माहौल बनाने के लिये कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करना जरूरी-डॉ. अलंग

बिलासपुर- सेंट जेवियर्स हाई स्कूल भरनी में आयोजित कोरोना योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने कहा कि जब पूरा देश कोविड की महामारी से जूझ रहा था तो ये लोग समाज के स्तंभ थे। महामारी के नकारात्मक वातावरण से अवसाद बढ़ता है। ऐसे में जब तीसरी लहर की आशंका दिखाई दे रही है, ऐसे सम्मान समारोहों से सकारात्मकता का संदेश मिलता है।

डॉ. अलंग ने कहा कि जब देश तालाबंदी और कोविड महामारी से जूझ रहा था कोरोना योद्धा अपनी सुरक्षा की चिंता किये बिना दिन रात जरूरतमंदों और मरीजों की सेवा कर रहे थे। कोरोना योद्धाओं को ईश्वर का दूत बताते हुए डॉ. अलंग ने सभी से कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सावधान रहने की अपील की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन थे।
इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने लॉकडाउन और कोरोना महामारी पर केंद्रित नृत्य नाटक का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने समूह गीत में कोविड योद्धाओं के निःस्वार्थ योगदान को दर्शाया। स्लाइड शो के माध्यम से भी कोरोना योद्धाओं के नेक कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
प्राचार्य जे एस हुंदल ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने महामारी के समय में कोरोना योद्धाओं द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उपस्थित समाज सेवियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल और नारियल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे स्कूल के सहायक निदेशक ए. सामंतराय, पूर्व डीएफओ प्रभाकर पटनायक, लेखश्री पटनायक, अभिलाष पटनायक और एच.एम. नैंसी पारेख उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।

Related Articles

Back to top button